Pages

Tuesday, November 19, 2013

लौकी के कोफ्ते

सामग्री-
लौकी, बेसन, हरी मिर्च, अदरक, लाल मिर्च, हरा धनियाँ, नमक, तेल - तलने के लिये 

विधि-
लौकी को छीलिये, धोइये और कद्दूकस कर लीजियेएक बर्तन में कद्दुकस की हुई लौकी, हरी मिर्च, अदरक, लाल मिर्च, हरा धनियाँ बेसन और नमक मिला कर अच्छी तरह मिला लीजिये. मिश्रण को 10 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि बेसन के कण फूल जाय. कोफ्ते बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. 1 टेबिल स्पून उठाकर कढ़ाई में डालिये. 4-5 कोफ्ता या कढ़ाई में एक बार में जितने कोफ्ता जायं डाल दीजिये. कोफ्ता पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये. तले हुये कोफ्ते प्लेट में निकाल कर रख लीजिये. सारे कोफ्ते इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये. सब्जी के लिये कोफ्ते तैयार हैं.


तरी:
टमाटर, हरी मिर्च, अदरक, दही, क्रीम या मलाई, तेल, हींग, जीरा, हल्दी पाउडर, धनियाँ पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, हरा धनियाँ (बारीक कतरा हुआ), नमक

विधि 

टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लीजिये.कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. हींग और जीरा डाल दीजिये. जीरा भुनने के बाद हल्दी पाउडर, धनियाँ पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिये. अब पिसा हुआ टमाटर का पेस्ट डाल कर मसाले को तब तक भूनिये जब तक मसाले के ऊपर तेल तैरने लगे, तब दही और मलाई फैट कर मिला दीजिये और चला चला कर 3-4 मिनिट तक भूनिये. मसाला भुनने के बाद एक गिलास पानी या आप तरी को जितना पतला रखना चाहते हैं पानी मिला दीजिये. तरी को चमचे से चलाते रहें, उबाल आने के बाद नमक और गरम मसाला मिलाइयेतरी में पहले से तैयार किये हुये लौकी के कोफ्ते और आधा कतरा हुआ हरा धनियां डाल दीजिये और 1-2 मिनिट तक उबलने दीजिये 

No comments:

Post a Comment